हाँथ में कमल या झाड़ू


धनबाद : दिल्ली विधान सभा चुनाव अब नित्य नए रोचक घटनाओं के साथ मोड़ ले रहा है.दिल्ली कि सत्ता पर कौन होगा काबिज़?

?पार्टियों अभी घमासान ज़ारी है

.सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के एक-दुसरे पर शब्द प्रहार ज़ोरों पर है,वहीँ प्रत्येक पार्टियों के दिग्गजों का दुसरे पार्टियों की सदस्यता लेना दिल्ली कि राजनीती में भूचाल लाने जैसा है .

अब बात दीगर है कि ''आप '' की किरण बेदी और शाजिया इल्मी भी अब दिल्ली में अब कमल खिलाने को दंभ भर रही है .अब ''आप '' कि राजनीति केवल केजरीवाल पर टिकी है

.उनके आश्वासन में अब मोदी कि तीखी आलोचनाएँ एवं अपने अल्पकालीन सत्ता के दौरान अति तीव्रता से उठाये गए कदम भी शामिल है और उन्ही के दम पर वे वोट मांगते दिख रहें है

.पर अब देखना यह है की दिल्ली की राजनीति पर वोटरों का ध्रुवीकरण किसकी सरकार संवारती है? यह रोचक है.

Web Title : LOTUS OR BROOM IN HAND