ईवीएम का विरोध कर पुतला फूंका

धनबाद : बहुजन मुक्ति पार्टी चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग के साथ आज देश भर में एक साथ ईवीएम मशीन का पुतला जलाया व शव यात्रा निकाल कर विरोध दर्ज किया.

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर ईवीएम का पुतला फूंक रहे पार्टी के जिला प्रभारी किरण रवानी ने बताया कि जापान ,जर्मनी , अमेरिका , आस्ट्रेलिया आदि कई ऐसे विकसित देश हैं जो ईवीएम का इस्तेमाल बंद कर चुनाव में मत पत्र का उपयोग कर रहा है.

पार्टी सरकार से मांग करती है कि ईवीएम मशीन का इस्तेमाल बंद कर चुनाव में मत पत्र का उपयोग करे. इस मांग को लेकर पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर 8 मार्च को दिल्ली में विशाल रैली निकालेगी.

Web Title : BURNT EFFIGY AGAINST EVM