एबीवीपी ने किया चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन

राजगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राजगंज इकाई के द्वारा राजगंज चौक पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कर विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने चीनी सामानों व चाइनीस लाइटों का बहिष्कार किया. इस दौरान परिषद के छात्र "स्वदेशी अपनाओ चीनी भगाओ" का नारा लगा रहे थे.

मौके पर राजगंज पंचायत समिति सदस्य सुरेज सोनी, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित प्रमाणिक, डिग्री कॉलेज के कॉलेज मंत्री सनी पासवान, राजगंज नगर मंत्री भोला साव, विकास अग्रवाल, निखिल दत्ता, विक्रम ठाकुर, जितेंद्र सोनी, सद्दाम हुसैन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Web Title : ABVP BURNT EFFIGY OF CHINESE PRESIDENT