जीवन ज्योति स्कुल में दिवाली महोत्सव का आयोजन

धनबाद : दिव्यांग बच्चों के लिए जीवन ज्योति स्कुल में दिवाली महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों द्वारा सेना के शहीद जवानों एवं सैनिकों के सम्मान में दिए जलाकर की गयी.इस मौके पर सभी बच्चों के द्वारा बनाये गए दिए, जेल कैंडल, फ्लोटिंग कैंडलस, अगरबत्ती आदि दिवाली सामग्रीयां प्रदर्शित की गयी. 

इसके बाद बच्चों ने फ़िल्मी धुनों पर नृत्य कर आनंद का लुफ्त उठाया. इस अवसर पर स्कुल की प्राचार्या अर्पणा दास ने सभी बच्चों को दिवाली की शुभकामनायें देते हुए दिवाली सावधानीपूर्वक पटाखे आदि जलाने की जानकारी दी.

संसथान की सचिव ने बच्चों के बीच मिठाइयाँ भी बांटी. इस मौके पर इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद की अध्यक्षा मिनाक्षी खेमका एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा नीता सिन्हा ने दिया एवं फुलझड़ी जलाकर दिवाली मनाई. कार्यक्रम में स्कुल के बच्चे एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Web Title : DIWALI FESTIVAL HELD AT JEEVAN JYOTI SCHOOL