चाइना लाइट विरोध : बीजेपी ने बांटे दिए

राजगंज : भारतीय जनता पार्टी ने चाइना लाइट व चाइना सामानों के विरोध व बहिष्कार में राजगंज चौक में बांटें दिए. शुक्रवार को जिला सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह, राजगंज मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार के नेतृत्व में राजगंज बाजार में सेकड़ों गरीब परिवारों को दीए बांटे.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन दीयों के वितरण का मुख्य उद्देश्य है चाइनीस लाइटों का विरोध करना. मौके पर संजय चौरसिया, लक्ष्मीकांत सिन्हा, आर के चौधरी, गौतम साव, लालधारी सिंह, सूरज सोनी, संजीव सिंह, संजीत सिंह, शिव कुमार वर्मा, प्रवीण चौधरी, अजय राम, अखिलेश सिंह, छोटू सिंह, राकेश चौरसिया इत्यादि मौजूद थे.

Web Title : BJP DISTRIBUTED DIYAS AT RAJGANJ SQUARE