गोविंदाडीह पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा

राजगंज : हमारी योजना हमारा विकास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गोविंदाडीह पंचायत सचिवालय में मुखिया आयशा खातून की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. सभा का संचालन करते हुए रोजगार सेवक राम किशुन महली एवं स्वयंसेवक अघनु रवानी पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि भूमि विकास एवं लघु सिंचाई, पशुपालन, स्वास्थ्य एवं पोषण खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ऊर्जा एवं सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी.

मुखिया ने कहा कि बुधवार को ग्रामीणों के आवश्यकतानुसार योजनाओं को लिखा जाएगा. स्वयंसेवक रंजीत कुमार महतो, वरुण महतो, रेहाना खातून, वार्ड सदस्य रहमत अंसारी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Web Title : VILLAGE CHIF MEETING AT GOBIDADIH PANCHAYAT