बच्चों ने ली शपथ, करेंगे चाइनीज लाइट का बहिष्कार

राजगंज : गुरुवार को राजगंज स्थित बड्स गार्डेन स्कूल के बच्चों व शिक्षकों चाइना लाइट व चाइनीज किसी भी वस्तु का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली. उन्होंने शपथ लिया की अपने देश को आर्थिक नुकसान पहुंचा कर चाइना को मजबूत नहीं करेंगे. सभी ने एक स्वर में कहा इस बार घरों में सिर्फ दीए ही जलाए जाएंगे. ताकि विलुप्त हो रही कुम्हारों की प्रजाति को बचाया जा सके. मौके पर स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद चौरसिया सहित स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद थे.

Web Title : CHILDRENS TOOK OATH TO BOYCOTT CHINESE LIGHTS