बड्स गार्डन स्कूल के तेरह दिवसीय कार्यक्रम का समापन

राजगंज : बड्स गार्डन स्कूल में चल रहे तेरह दिवसीय कार्यक्रम का समापन मंगलवार को समारोह पूर्वक किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर किया गया था. जो 27 नवंबर स्कूल फाउंडर डे तक चला. इस दौरान हस्तकला से सम्बंधित प्रतियोगिताओं के अलावे नृत्य, गायन, क्विज, फैंशी ड्रेस एवं विद्यार्थियो का बौद्धिक विकाश में कविता, भाषण, अभिनय, पाक कला के अलावे खेल कूद प्रतियोगिता हुआ. कार्यक्रम में छात्र छात्राओ ने बढ़-चढ़ कर अपने कला का प्रदर्शन किया.

निदेशक प्रमोद चौरासिया ने कहा कि स्कूल में आयोजित यह प्रतियोगिता विद्यार्थियो के लिए स्वर्णिम साबित होगा. पढ़ाई के साथ साथ इस तरह का आयोजन मानसिक तनाव को दूर करने का एक पहल है. आयोजन को सफल बनाने में अमर कुमार पॉल, रमाशंकर यादव, गौरी देवी, रूपेश कुमार, संजय तिवारी, श्रवण ,संतोष, उपेन, एबी दास, पुष्पा, बबिता, पूनम, तनुश्री सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.

Web Title : THIRTEEN DAYS EVENT CONCLUDES OF BUDS GARDEN SCHOOL RAJGANJ