दहेज़ हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार

राजगंज : जरमुनाई निवासी विनोद महली की पुत्री की दहेज़ हत्या हुई थी. जिसमे कांड संख्या 19/16 दिनांक 1/ 7/16 को दर्ज की गई थी. जिसमें उसके पति व प्राथमिकी अभियुक्त लखींदर महली की गिरफ्तारी महुदा से हुई. राजगंज पुलिस ने महुदा में स्थित उसके आवास में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. टीम का नेतृत्व राम भान सिंह कर रहे थे. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

Web Title : ACCUSED ARRESTED OF DOWRY MURDER CASE