एमपीएल गेट के समीप मारपीट, दो घायल

धनबाद : बुधवार देर रात निरसा थाना अंतर्गत एमपीएल गेट के समीप स्थित प्रीमियर फ्यूल्स पर अपनी मोटरसाइकिल पर तेल भरवा रहे वरवाडीह निवासी राजू सिंह पंप कर्मी दीपक पर वरवाडीह निवासी निमाई सिंह, मनोज सिंह, गणेश बाउरी गांगपुर निवासी सपन चौधरी सहित अन्यो ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.

स्थानीय लोगों ने घायलों को निरसा प्राथमिक स्वस्थ केंद्र लाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पीमएसीएच रेफर कर दिया गया. इस संबंध में घायल दीपक कर ने बताया कि वह पंप पर बैठा था. इसी दौरान सपन चौधरी के जाइलो पर सवार होकर निमाई सिंह, मनोज सिंह, गणेश बाउरी इत्यादि आए और वहां कार्यरत सुरक्षा कर्मी को ढूंढने लगे. उसने कारण पूछा तो उनलोगों ने उस पर कट्टे से प्रहार कर घायल कर दिया.

 

 

Web Title : DISPUTE NEAR MPL GATE TWO INJURED