मुनीडीह में हुआ बंध्याकरण शिविर का आयोजन

धनबाद : वेस्टर्न झरिया क्षेत्र मुनीडीह के क्षेत्रीय अस्पताल में बुधवार को महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन महाप्रबंधक आर अमर एवं नाशस की क्षेत्रीय अध्यक्ष आशा दुबे ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में 28 महिलाओं का नि:शुल्क बंध्याकरण किया .गया नाशस द्वारा बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को नि:शुल्क दवा दूध, बिस्कूट के साथ शॉल दिया गया. मौके पर सीएचडी डॉ. मीता सिंह, डॉ. विश्वास,  डॉ. डीके सिंह, डॉ. सुजाता होता, डॉ. एसके चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.

Web Title : WOMEN STERILIZATION CAMP HELD AT MOONIDIH