जिला परिषद दूकानों के भाड़े को लेकर बैठक

धनबाद : जिला परिषद की दूकानों का भाड़ा तय करने को लेकर जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष रोबिन चन्द्र गोराई की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.

बैठक में माडा कार्यालय, धैया, बरटांड़, कंबाइंड बिल्डिंग, गोल्फ ग्राउण्ड आदि स्थानो पर भाड़े पर दी गई दुकानो का किराया पहले के दर पर ही 13 रू. वर्ग फीट पर लेने पर सहमती बनी जब्कि बैठक में उपस्थित चेम्बर के प्रतिनिधियों की ओर से कुछ दुकानो का किराया 13रू. से कम करने का सुझााव दिया जिसपर उनसे लिखित आवेदन मांगा गया.

साथ ही कुमार टाकिज, झरनापाड़ा आदि जगहो पर अवस्थित जिला परिषद के दूकानो का किराया 600 रू. मासिक फिक्स कर दिया गया. बैठक के उपरांत जिप अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में कई दूकानो की निलामी की गई थी साथ ही इच्छुक लोगो के द्वारा 20 से 30 लाख तक बोली भी लगाई गई थी पर अबतक उनके द्वारा जिला परिषद में राशि जमा नही कराया गया.

इस बैठक में उन सभी को पुनः एक सप्ताह के भीतर राशि जमा करने एवं दूकान खोलने का नोटिस दिया जायेगा. इसके बाद भी निलामी की राशि जमा नही होती है तो पुनः दुकानो की निलामी कराई जायेगी.

 

Web Title : MEETING HELD ON THE DISTRICT COUNCIL SHOPS