जमीन विवाद को लेकर झरिया में 6 राउंड फाइरिंग

झरिया : झरिया थाना के कोयरीबांध टीना गोदाम के समीप जमिन विवाद को लेकर दो गुटो में जमकर झड़प हुई. जिसमे 6 राउंड फायरिंग भी हुई. फायरिंग में कोई गंभीर रूप से घायल तो नहीं हुआ लेकिन एक युवक के हाँथ को छूते हुये गोली पार हो गई जिससे उसके हाँथ में गंभीर चोट आई. इसके बाद स्थानीय लोग एक जुट होकर फायरिंग करने वाला दबंग मुकुन सिंह और पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे.

खाली जमीन के लिया हुआ विवाद
मामला एक खाली जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है . ये जमीन जय प्रकाश देवरलिया और इनके साथी के द्वारा वर्षो पूर्व कब्ज़ा किया गया था. चार वर्ष पहले इस जमीन को मुकुन सिंह को बेच दिया गया. जिसपर मुकुन सिंह ने चार दिवारी बनाकर उसमे दरवाजा लगा दिया और अंदर में कच्चा माकान बना कर रह रहे 6 घर वालो को हटने के लिये बोला. जिसके बाद ये लोग कोर्ट के शरण में गए जिसके बाद कोर्ट ने इस जमीन पर धारा 144 लगा दिया, आज जब स्थानीय लोग दोबारा विरोध कर रहे थे तो मुनटुन सिंह लोगो पर फाइरिंग करने लगा

घटना की सुचना मिलते ही मौके पर झरिया थाना सहित कई थानो की पुलिस पंहुच गई और मामले को शांत करने में जूट गयी. इधर घटना स्थल से चार खोखा बरामद किया गया है

पुलिस कर रही मामले से इंकार

मामले के बारे में जब पुलिस से पुछा गया तो वो मामले को घुमाने लगे.पुलिस ने साफ़ फायरिंग की बात को नकार दिया. और मामले की जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कहने लगे

Web Title : DISPUTES OVER LAND IN JHARIA FIRING 6 ROUNDS