जिले के 42 स्कूलों का हो सकता है अस्तित्व समाप्त!

धनबाद : जिले के कुल 1867 प्रारंभिक स्कूलों में से 42 का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा.

जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में इन स्कूलों की सूची भेजी जायेगी.

समिति अगर इस रिपोर्ट पर मुहर लगा देगी तो इन स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में मर्ज कर दिया जायेगा.

सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि हर एक किलोमीटर एक प्राथमिक विद्यालय होना चाहिए और सूची में शामिल स्कूल एक किलोमीटर से कम के दायरे में आते हैं.

ऐसे में स्कूल रहने का कोई औचित्य नहीं है.

 

61 स्कूलों में शौचालय उपयोग लायक नहीं :

जिले में कुल 1639 प्रारंभिक स्कूलों में ही शौचालय उपयोग लायक हैं. जबकि 61 स्कूलों में शौचालय हैं, लेकिन उपयोग लायक नहीं हैं.

वहीं 125 स्कूलों में शौचालय हैं ही नहीं. 12 स्कूलों में बीसीसीएल द्वारा सीएसआर के तहत शौचालय निर्माण कराया जा रहा है.

जबकि 113 स्कूलों में सर्व शिक्षा अभियान की ओर से राशि निर्गत की गयी है.

वहीं रख-रखाव एवं मरम्मती के लिए सभी स्कूलों को पांच से 9,300 रुपये तक की दर से राशि दी गयी है.

हर हालत में 25 जुलाई तक शौचालय निर्माण/मरम्मत पूरा हो जाना है.

स्कूलों को उपलब्ध करायी गयी राशि कम पड़ने पर जरूरत अनुसार ओर राशि दी जायेगी.

Web Title : DISTRICT 42 SCHOOLS MAY CEASE TO EXIST!

Post Tags:

SSA