जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीईओ कार्यालय के खिलाफ फूंका बिगुल

धनबाद : धनबाद जिला माध्यमिक शिक्षक संघ कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष शिवदत्त तिवारी की अध्यक्षता में एचई स्कूल में हुई.

इसमें डीईओ कार्यालय द्वारा नियम के प्रतिकूल काम करने, संचिकाओं को महीनों लंबित रखने की प्रवृति की घोर निंदा की गई.

डीईओ द्वारा संगठन के जिला सचिव, कोषाध्यक्ष एवं प्रखंड सचिव को जिलाबदर करने हेतु अनुशंसा करने को भी गंभीरता से लिया गया.

संघ ने डीईओ से मांग की है कि कुत्सित विचार रखकर कार्यालय की संचिकाओं को निष्पादन नहीं करें, नहीं जिला संघ शीघ्र ही आंदोलन का निर्णय लेगा.

सभी डीईओ कार्यालय की गतिविधियों की निंदा करते हुए कई प्रस्ताव पारित किए.

मौके पर संघ महासचिव गंगा प्रसाद यादव, कालीनाथ झा, अजय सिंह, रुद्रनारायण यादव, नंदजी सिंह, अजय कुमार दुबे, पीटर लकड़ा, वीरेंद्र,

पारित किए गए प्रस्ताव

- 2010 में नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के कार्यालय अवधि के लंबित वेतन भुगतान करें.
- उच्च विद्यालय में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के एसीपी का लाभ जल्द दें.
- वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2015 की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक जल्द से जल्द दें.

Web Title : DISTRICT SECONDARY TEACHERS UNION BUGLE BLEW AGAINST DEO OFFICE