कतरास पुलिस ने किया जिलेटिन के अवैध कारोबार का खुलासा

कतरास : कतरास पुलिस ने मंगलवार शाम में एक युवक को गिरफ्तार किया.

उसके पास से 20 अदद जिलेटिन बरामद हुआ है.

आरोपी का नाम वाहिद बताया गया है. वह छाताबाद काजूबगान का रहनेवाला है.

कतरास स्टेशन से कुछ दूरी पर युवक की गिरफ्तारी हुई.
पूछताछ में उसने अपने एक साथी का भी नाम उगला है. दोनों की विस्फोटक पदार्थ की हेराफेरी में संलिप्तता सामने आई है.

कोयला उत्पादन और ओबी हटाने में इस्तेमाल किए जानेवाले जिलेटिन को चोरी कर बेचने का धंधा इन दिनों जोर पर है.

पुलिस इसकी जांच कर रही है किस परियोजना से इन्होंने जिलेटिन चुराई, परियोजना से विस्फोटक पदार्थ टपानेवाले गिरोह में कौन शामिल हैं.

थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

इंस्पेक्टर भगवान दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बीसीसीएल का बारूद चोरी कर अन्यत्र बेचा जा रहा है.

आरोपी को पकड़ने के लिए थानेदार ने सिविल टीम गठित की और खुद खरीदार बने.

सहयोगी नीलू कुमार राम और पीके चौधरी को भी सादे लिबास में स्टेशन के आसपास तैनात किया.

युवक ने जैसे ही प्लास्टिक का थैला थानेदार को थमाया सहयोगियों ने उसे दबोच लिया.

थैले में 20 अदद जिलेटिन था, जिसपर सुपरकोल- एस लिखा था.

हिरासत में लिए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Web Title : KATRAS POLICE DISCLOSED THE GELATIN ILLEGAL BUSINESS