अंचल कार्यालय में हुई महिला से छेड़-छाड़

निरसा : अंचल कार्यालय सुरक्षित माना जाता हैं, जहां अधिकारी, कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं.

मगर निरसा अंचल कार्यालय में मंगलवार दोपहर अपने राशन कार्ड की जानकारी लेने पहुंची महिला के साथ छेड़खानी की दुस्साहसिक घटना हुई.

यह कार्य अंचल कार्यालय में ही पदस्थापित चौकीदार अशोक कुमार साव ने किया.

महिला के शोर मचाने पर कई महिलाएं जुट गईं. तब चौकीदार वहां से भाग निकला.

नाराज महिलाओं ने अंचल कार्यालय पर हंगामा किया. पीड़ित महिला ने निरसा थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

क्या है मामला 

कुमारधुबी मैथन मोड़ निवासी महिला ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह राशन कार्ड के बारे में जानकारी लेने एमओ कार्यालय आई थी.

वहां से वह अंचल सह प्रखंड कार्यालय के शौचालय जा रही थी. तभी चौकीदार अशोक कुमार ने उसका हाथ पकड़ा और अश्लील हरकतें कीं.

विरोध करने के दौरान उसके दायें हाथ में चोट भी आई. तब महिला के साथ आईं अन्य महिलाएं दौड़ीं तो चौकीदार वहां से भाग निकला.

महिलाओं का आरोप है कि पहले भी इस चौकीदार पर कई महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लग चुका है.

दूसरी ओर चौकीदार अशोक कुमार साव का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है.

प्रखंड में काफी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

पर, अन्य किसी को ऐसी घटना क्यों नहीं दिखी.

सीधी सी बात है आरोप झूठा है.

पंचायत भवन को छोड़ अंचल में चौकीदारों का बसेरा

निरसा : अंचल के अधिकतर चौकीदार संबंधित थानों व पंचायत में ना रहकर अंचल कार्यालय में ही रहते हैं.

पूर्व उपायुक्त सुनील वर्णवाल ने सभी चौकीदारों को पंचायत भवनों की सुरक्षा में लगाया था.

सुनील वर्णवाल के जाते ही चौकीदार पुन: अंचल कार्यालय में जम गये हैं.

महिलाओं का आरोप है कि अंचल कार्यालय में जाति, आय, आवासीय व पारिवारिक सूची आदि बनाने के नाम पर आम जनता से उगाही भी करते हैं.

Web Title : ZONAL OFFICE OF THE WOMAN MOLESTED