जमीन विवाद में ली चचेरे भाई की जान

निरसा : निरसा थाना अंतर्गत पोलकेरा गाँव में रविवार की सुबह जमीन विवाद में बड़े भाई व उसके परिजनों ने अपने चचेरे भाई 55 वर्षीय टिक्कू महतो की इतनी पिटाई की कि इलाज के लिए ले जाने के दौरान 
 
उसकी मौत हो गयी.
इस मामले में निरसा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है. 
इस संबंध में मृतक के पुत्र गुरुपद महतो ने निरसा थाना में पांच लोगो के बिरुद्ध हत्या का ममला दर्ज करवाया है.
पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.मृतक के परिजाओ का रो-रो कर बुरा हाल है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र गुरुपद महतो ने बताया की मेरे पिता के चचेरे भाई अर्जुन महतो व स्वर्गीय रामेश्वर महतो के बीच जमीन का बिबाद चल रहा था.
आज से 19 वर्ष पूर्व मैरे पिता ने अपने चचेरे भाई रामेश्वर महतो से सात डिसमिल जमीन खरीदी थी.
उसपर घर बनाकर हमलोग वर्षो से रहते आ रहे है. मेरे पिता ने अपना भाई समझ भाई से ख़रीदे गए जमीन का रजिस्ट्री नहीं करवाई थी.
मेरे चाचा रामेश्वर महतो के मौत के बाद उनके पुत्र सुरेश महतो, मेरे चाचा अर्जुन महतो व मेरे चचेरे भाई भीम महतो व्दारा बारबार उक्त जमीन को छोड़ने का दबाब बनाया जाने लगा.
इस मसले पर कई बार पंचायिती भी हुई. 
हमलोगों ने उक्त जमीन के बदले दूसरी जगह पर सात डिसमिल जमीन भी देने के लिए तैयार थे.
परन्तु वे लोग जमीन लेने से इंकार कर दिया. 
मामला न्यायालय में गया. वंहा से भी हमलोगों को जीत मिली. 
इससे नाराज मेरे चाचा व चचेरे भाई व उनके परिजन बराबर झगड़ा झंझट करते रहते थे.
वे लोग पंचो के बात को भी अनसुना करते रहे. 
हमलोग तीन भाई काम के सिलसिले में गाँव से बाहर ही रहते है. मेरे तीन बहनों की शादी पूर्व में ही हो चुकी है.
घर पर मेरे मातापिता रहते थे. रविवार की सुबह मेरे पिता साइकिल से घर से आधा किलोमीटर की दुरी पर गए थे की वंहा पर पहले से घात लगाकर बैठे मेरे चाचा अर्जुन महतो,चचेरे भाई भीम महतो, सुरेश,भोलानाथ
महतो व ढ़ीबू महतो ने लाठी डंडे से प्रहार कर मैरे पिता की भरदम पिटाई करने लगे.
वंहा से गुजर रहे मैरे गाँव कुछ लोगो उन्हें छुड्वाया तथा घायल अवस्था में उन्हें घर पहुँचाया.
हमलोग अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे. जंहा चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने अर्जुन महतो, भीम महतो, सुरेश महतो व श्यामपोखर जामताड़ा निवासी भोलानाथ महतो को गिरफ्तार कर लिया है.
जबकि एक अन्य आरोपी पांड्राबेजड़ा नूतनडीह निवासी ढ़ीबू महतो पुलिस के पकड़ से बाहर है.
वही दूसरी और अर्जुन महतो का कहना है की,मैरे भाई मृतक टिक्कू महतो ने मैरे घर में रविवार की सुबह आग लगा दी थी.
इसी कारण हमलोगों ने उसकी पिटाई की.वह हमलोगों के जमीन को हडपना चाहता है.
 
ऐसे गिरफ्त में आए चारो आरोपी
जानकारी के अनुसार हत्या के आरोपी अर्जुन महतो, भीम महतो, सुरेश महतो व भोलानाथ महतो एक साजिश के तहत अपने घर के दलान में स्वयं आग लगाकर अपने भाई मृतक टिक्कू महतो की पिटाई करने के 
 
बाद सबसे पहले वै लोग ही घर में आग लगाने की शिकायत लेकर निरसा थाना पहुंचे.
कुछ देर बाद टिक्कू महतो के परिजन उसे घायल अवस्था में लेकर निरसा थाना पहुँच पुलिस को मामले की जानकारी दी.
पुलिस ने सबसे पहले घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उसके बाद सारी बस्तुस्थिति समझते ही पुलिस ने उपरोक्त चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इससे यह कहावत चरितार्थ होती है की, आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास.
 
Web Title : LEES COUSIN LIVES IN THE LAND DISPUTE