प्रदुषण से परेशान होकर किया ट्रांसपोर्टिंग ठप

निरसा : प्रदुषण से परेशान गोपीनाथपुर कोलियरी कॉलोनी वासियों ने जल झिड़काव की मांग को लेकर रविवार को लगभग तीन घंटे तक गोपीनाथपुर कोलियरी की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी.
बाद में प्रबंधन व्दारा जल झिड़काव व प्रदुषण पर नियंत्रण के आश्वासन के बाद ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई.
ग्रामीणों का नेतृत्व निरसा मध्य पंचायत के उप-मुखिया सज्जाद अंसारी कर रहे थे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सज्जाद अंसारी ने बताया की गोपीनाथपुर कोलियरी के वाहनों से उडनेवाले धूलकण से लोगो का जीना मुहाल हो गया है.
प्रबंधन से बारबार आग्रह करने के बावजूद एक सप्ताह से जल झिड़काव नहीं किया जा रहा था. अन्तः मजबूर होकर ग्रामीणों को यह कदम उठाना पड़ा.
ट्रांसपोर्टिंग ठप होने के बाद प्रबंधन ने तत्काल टेंकर से सड़क पर जल झिड़काव करवाया तथा भविष्य में नियमित जल झिड़काव करवाने व प्रदुषण पर नियंत्रण करने का आश्वासन दिया.
जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
मौके पर पप्पू सिंह, बिपिन सिंह, धर्मराज सिंह, सोनू भारती, कालीचरण, बिधन मंडल, शंकर राम,नटवर सिंह,गब्बर पाल सहित अन्य मौजूद थे.
Web Title : THE STALLED TRANSPORTING FRUSTRATED WITH POLLUTION