मोटर चोरी होने से 3 पंचायतो की जलापूर्ति बाधित

निरसा : पीएचईडी विभाग के पोद्दारडीह पंप हाउस से 12.5 HP के 2 मोटर की चोरी हो जाने से 3 पंचायतो  की जलापूर्ति रविवार से बाधित है.
जलापूर्ति बाधित होने से लगभग 10 हजार की आवादी गंभीर पेयजल के संकट से जूझ रही है.
हलाकि इस संबंध में न तो विभाग के व्दारा और न ही सम्बंधित पंचायत के मुखिया व्दारा निरसा थाना में शिकायत दर्ज करवाई गयी है.
चोरी गयी मोटर की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जाती है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएचईडी के यांत्रिक विभाग के कनीय अभियंता अभय कुमार ने बताया की रविवार की सुबह जब पंप ओपरेटर पंप हाउस पंप चालु करने गए तो देखा की दोनों मोटर गायब है. 
Web Title : INTERRUPTED SUPPLY OF WATER MOTOR THEFT