महाशिवरात्रि के उपलक्ष में जीवंत शिवरात्रि प्रदर्शनी

निरसा : प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विद्दालय निरसा के व्दारा रविवार से महाशिवरात्रि के अवसर पर ज्ञान-विज्ञान भवन में जीवंत शिवरात्रि प्रदर्शनी का उद्घाटन ईसीएल मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक पी.के.सिंह ने
किया.
उक्त अवसर पर उन्होंने विद्दालय का ध्वोजा रोहन भी किया. 
कार्यक्रम की शुरुवात ब्रम्हाकुमारी भाई-बहनों ने नृत्य व स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया.
उक्त अवसर पर पी.के.सिंह ने कहा की मनुष्य तकलीफ में ही भगवान का स्मरण करता है, मनुष्य के जीवन में सुख व दुःख दोनों उसके कर्मो का ही प्रतिफल है. 
हलाकि की मनुष्य इसके लिए भगवान को ही दोषी ठहराते है. इस शिवरात्रि पर अपने अन्दर के शिव रूपी प्रकाश को जागृत कर अपने अन्दर के अंधकार रूपी अज्ञान को दूर करे. 
शिव शास्वत है. वे अजर,अमर व निरंकारी है. हमलोग अपनी सुविधा के लिए उन्हें साकार रूप में भी पूजते है.
उक्त अवसर पर सुकेश मुखर्जी, डॉ० सुनील कुमार, डॉ० अवंतिका ने भी अपने विचार रखे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ब्रम्हाकुमारी भाई बहनों की भूमिका रही.
 
Web Title : SHIVARATRI VIBRANT EXHIBITION COMMEMORATING