जिला शिक्षा अधीक्षक पर लगे आरोपों की जाँच को पंहुची याचिका समिति

धनबाद : धनबाद के तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह पर शहर के विभिन्न अल्प संख्यक विद्यालय प्रबंधन की ओर से लगाये गये आरोपो की जांच हेतू धनबाद पहुंची विधान सभा की याचिका समिति ने आज कई स्कूलों का दौरा किया.

समिति की चैयरमेन मेनका सरदार ने बताया कि पूर्व में डीएसई के खिलाफ स्कूल प्रबंधन के द्वारा याचिका दायर की गई थी.

उनके आरोपो के तहत पूर्व में ही डीएसई के साथ रांची में बैठक कर मामले की जानकारी ली जा चुकी है. जांच उपरांत मामले में सत्यता को लेकर स्कूलों प्रबंधको से बात करने के लिए स्कूलों का दौरा किया जा रहा है.

बतातें चले कि शहर के कार्मेल , डिनोबली व अन्य अल्प संख्यक विद्यालयों पर तत्कालीन डीएसई के द्वारा आरटीई का पालन नही करने का आरोप लगाया गया था.

Web Title : DISTRICT SUPERINTENDENT OF EDUCATION WENT TO INVESTIGATE THE CHARGES