अस्पताल में नहीं थे डॉक्टर, दुसरे अस्पताल जाने में चली गयी जान

धनबाद : एक बार फिर से अस्पताल और डॉक्टर की लापरवाही की भेंट एक जान चढ़ गयी. मामला तोपचांची का है जंहा एक मरीज भोला भगत की जान इसलिए चली गयी क्यूंकि जिस समय उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था उस वक्त अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे.

अस्पताल के कर्मियों ने मरीज के परिजनों को कंही और इलाज कराने की सलाह दी. परिजन उसे इलाज के लिए धनबाद ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही भोला भगत ने दम तोड़ दिया. जिसके कारन मरीज के परिजन काफी काफी आक्रोशित हुए और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

बताया जा रहा है की मरीज को पेट दर्द की शिकायत पर परिजन उसे अस्पताल लेकर आये थे लेकीन अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने के कारण उसका दर्द काफी बढ़ गया था और दुसरे अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी साँसों ने उसका साथ छोड़ दिया

 

 

Web Title : DOCTORS WERE NOT IN HOSPITAL OTHERS WENT TO HOSPITAL