लोक अदालत में निबटाए गए दर्जनों मामले

धनबाद : राष्ट्रीय लोक अदालत में 5609 मामलों का निष्पादन किया गया. जिला जज की अगुवाई में शनिवार को धनबाद व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई थी. डालसा सचिव एके दुबे ने जानकारी दी कि 12 बेंचों के माध्यम से मामलों का निबटारा किया गया.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 213 मामलों का निष्पादन कर 1 करोड़, 73 लाख, 33 हजार रुपए ऋण वसूले गए. बैंक ऑफ इंडिया के 50 मामलों का निबटारा कर 1 करोड़, 22 लाख, 75 हजार, 11 रुपए वसूले गए. उन्होंने बताया कि इसके अलावे रेलवे, बिजली चोरी, चेक बाउंस, जमीन विवाद, पारिवारिक विवाद, वन विभाग, माप-तौल, बीएसएनएल आदि के केस का भी निष्पादन किया गया.

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुटुम्ब न्यायाधीश मिथिलेश प्रसाद, डीजे पीयूष कुमार, महेंद्र प्रसाद, श्रम न्यायाधीश आरके जुमनानी, उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष एनएन सिंह, सब जज एसपी ठाकुर, प्रताप चन्द्रा, रेलवे मजिस्ट्रेट मो उमर, कल्पना हजारिका आदि ने केस का निबटारा किया.

 

Web Title : DOZENS CASES DEALT IN PUBLIC COURT