बरमसिया में डायरिया से दर्जनों अक्रांत

धनबाद : बरसात आते ही डारिया प्रकोप देखने मिल जाता है धनबाद के बरमसिया गांव में डायरिया ने पांव फैलाना शुरू कर दिया है. गांव में डायरिया से बारह से अधिक लोग पीड़ित हैं.

कई लोग धनबाद के पीएमसीएच और कई निजी हास्पिटल में भर्ती है. बरमसिया में डायरिया से पूर्व मुखिया कुलदिप पंडित, झालवा देवी,आरती, टिंकू कुम्हार, दिलीप पंडित, मालती देवी, मुन्ना कुम्हार, गुड़िया देवी, अंजू देवी सहित अन्य तीन-चार लोग आक्रांत हैं.

डायरिया प्रभावित दक्षिणी टुंडी के मंझलीटांड़ में मंगलवार को धनबाद के प्रभारी सिविल सर्जन अरुण कुमार सिन्हा ने पूरी चिकित्सकीय टीम के साथ दौरा किया.

सिविल सर्जन डायरिया से मरनेवालों के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी. गांववालों को डायरिया की रोकथाम के उपाय बताए. ओआरएस पाउडर भी बांटे. डायरिया से पीड़ित कुसुम कुमारी को दवाइयां दी गई.  मंझलीटांड़ में एक पखवारे से डायरिया का प्रकोप है

Web Title : DOZENS ILL FROM DIARRHEA IN BRMSIA