दुकान की छत तोड़कर चोरी

भूली : भूली में अज्ञात चोरो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. भूली में बढ़ते चोरी के मामले जहां एक ओर पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है, तो वहीँ भूली क्षेत्र में रहने वाले लोगो में भय का माहौल है. ताजा मामला भूली के सी ब्लॉक दुर्गा मंदिर के समीप बीती रात को घटी, जहां अज्ञात चोरो ने वहां स्थित अनिल जेनरल स्टोर को अपना निशाना बनाया और दूकान के छत की शीट काटकर वहां से लगभग चालीस हजार रूपये के सामान की चोरी कर ली.

स्टोर के मालिक प्रदीप प्रसाद ने बताया की प्रत्येक दिन की भांति वह रविवार की रात दुकान बंद कर घर गया था और जब सुबह दुकान खोला तो छत का शीट टुटा देख सन्न रह गया. दुकान मे रखा सामान भी बिखरा पडा था तथा किमती समान जैसे हॉरलिक्स, च्यवनप्राश , डब साबुन आदि के कई डिब्बे गायब थे.

घटना की सुचना पाकर पूर्व पार्षद अशोक यादव और कई स्थानीय लोग मौके पर पंहुचे तथा चोरी की सुचना भूली ओपी को दी. खबर पाकर भूली ओपी के सअनि सोहन विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल की छानबीन करने के बाद भुक्तभोगी को जल्द घटना का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया.

Web Title : THEFT 40 THOUSAND FROM GENERAL STORE