24 दिसम्बर को धनबाद उत्सव न्यू टाउन हॉल में

धनबाद : न्यूटाउन हॉल में 24 दिसंबर को धनबाद उत्सव का आयोजन किया जाएगा. हाउसिंग कॉलोनी के साउथ पॉइंट कॉन्वेंट स्कूल में क्षितिज टेक्नो क्राफ्ट के प्रतिनिधियों ने मीडिया को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे, किशोर और युवा काफी प्रतिभाशाली हैं.

लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका ही नहीं मिलता है. आयोजन का मकसद ऐसी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है. मौके पर वनखंडी मिश्रा, सहाना राय, डॉ दिनेश सिंह, अरविंदर कौर, डॉ धन्नंजय सिंह, वशिष्ठ नारायण सिन्हा, नवनीत नमन आदि मौजूद थे.

Web Title : DHANBAD UTSAV ON DECEMBER 24 AT NEW TOWN HALL