क्रिसमस को लेकर लोगों में उत्साह, स्कूली बच्चों ने मनाया क्रिसमस

धनबाद : ईसाई धर्म मानने वाले हर वर्ष दिसम्बर माह की 25 तारीख को क्रिसमस डे मनाते हैं. 25 तारीख आने में अभी भले ही दो दिन शेष बचे है पर अभी से ही इस पर्व की झलक धनबाद में देखने को मिलने लगी है.

धनबाद के भूली स्थित एक निजी विद्यालय क्रिसमस पर्व को लेकर खास तैयारी में जुट गया है. साज सज्जा के माध्यम से स्कुल को नया लुक दिया जा रहा है. आज इस मौके पर उत्साहित बच्चों ने केक काटा एवं एक दूसरे को खिलाया,इसके साथ ही सैंटा क्लोज द्वारा बच्चों के बीच टॉफियां भी बंटी गयी.

Web Title : CHRISTMAS WITH ENTHUSIASM IN DHANBAD