आदेश के बाद भी बंद रहा जोड़ाफाटक का बिजली ऑफिस

 धनबाद :  झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एस.ई. विनय कुमार के आदेश के बाद भी जोड़ाफाटक का बिजली ऑफिस रविवार को बंद था. ऑफिस के साथ ए.टी.पी. भी बंद था. इस कारण रविवार को सैकड़ों बिजली उपभोक्ता अपना बिल जमा कराने से वंचित रह गए.

एस.ई. ने मीडिया के माध्यम से लोगों को सूचित किया था कि जिन उपभोक्ताओं को वर्किंग डे में छुट्टी नहीं मिल पाती है,  वैसे उपभोक्ता रविवार को अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं.

लेकिन काउंटर बंद होने और स्टाफ नदारद होने से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है. वहीं विभाग ने समय पर बिल भुगतान नहीं करने वालों पर फाइन के साथ चक्रवृद्धि व्याज के साथ जुर्माना वसूलने का फरमान मीडिया के माध्यम से जारी किया है.

जोड़ाफाटक बिजली कार्यालय में मटकुरिया के 61 वर्षीय जावेद अहमद, टिकिया पाड़ा के जुहैर अहमद, बैंक मोड़ के कन्हैया कुमार, मनइटांड के बजरंगी गोराइ, मटकुरिया के एम.डब्ल्यू. हुसैन सहित कई उपभोक्ताओं को बिल जमा किए बगैर ही लौटना पड़ा.

कन्हैया कुमार ने कहा कि वे सरायढेला से ऑफिस का काम छोड़कर बिल जमा कराने जोड़ाफाटक बिजली ऑफिस आए थे, लेकिन ऑफिस बंद होने से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी

Web Title : AFTER THE ORDER OFFICE ALSO ADDED THE GATE POWEROFFICE