प्रोपर्टी टैक्स के लिए आवेदन जमा करने उमड़ी भीड़

धनबाद : राज्य सरकार द्वारा नगर निगम को जारी हुआ संपत्ति कर निर्धारण वसूली के आलोक में आज धनबाद नगर निगम कार्यालय में प्रोपर्टी टैक्स के लिए आवेदन जमा करने को लेकर लोगो की खासी भीड़ उमड़ी.

इस टैक्स वसूली का जिम्मा रितिका प्रिंटेक प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित कियें जाने की वजह से कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ी. हालाकि आवेदन जमा लेने की समय सीमा बढ़ाने जाने को लेकर निगम राज्य सरकार से आग्रह भी कर चुकेी है.

रितिका प्रिंटेक के निदेशक रूपेश कुमार ने बताया कि इस कार्यालय के बाद भी सभी अंचलो एवं टैक्स कलेक्टर सभी 55 वार्डो में डोर टु डोर अभियान के तहत भी आवेदन जमा ले रहे है.

उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2016 -17 के लिए करीब 1 लाख लोगो के बीच संपत्ति कर निर्धारण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. जिसमे कमोवेश 25 हजार ही अबतक हो पाया है और इसलिए इसकी समय सीमा बढ़ाई जानी चाहिए. 

Web Title : DREW CROWDS TO APPLY FOR PROPERTY TAX