राजपूत विचार मंच ने मनाया 24 वां वर्षगाँठ

धनबाद : धनबाद के बरमसिया में सोमवार को राजपूत विचार मंच की 24 वी वर्षगांठ मनाई गई, अधिवेशन शुरू होने से पहले गाँधी जी को श्रधांजलि दी गई.

हर साल की तरह इस साल भी लोगो ने अपने समाज से जुडी बाते रखी लेकिन इस बार सबसे खास बात यह रही की बरमसिया शाखा में दो जगहों पर राजपूत विचार मंच की अधिवेशन रखी गई.

जिससे यह साफ़ बता चलता है की राजपूत विचार मंच दो फाड़ में बट चूका है. .वही समाज से जुड़े लोगो ने बताया की राजपूत अपने समाज के लिए निरंतर काम कर रहा है. वही दूसरी जगह हो रहे वर्षगांठ में बच्चो ने कई रंगारंग कार्यकम कर सभी का मन मोह लिया.

वह बरमसिया शाखा राजपूत विचार मंच के सचिव अभिमन्यु सिंह ने बताया की आज आरक्षण सभी वर्गो के लिए एक बड़ा प्रश्न बना हुआ है.

आरक्षण किसी जाती या विशेष वर्ग को नहीं मिलाना चाहिए बल्कि जो आरक्षण के सही हकदार है उन्हें ही आरक्षण मिलना चाहिए चाहे वो राजपूत ही क्यों न हो.

Web Title : THE 24TH ANNIVERSARY WAS CELEBRATED BY THE RAJPUT FORUMS