चालकों ने कर दी वाणिज्य कर पदाधिकारी की पिटाई

निरसा : चिरकुंडा समेकित चेकपोस्ट से बगैर जाँच करवाए भाग रहे कंटेनर संख्या-NL-01G-9570 को वाणिज्य कर पदाधिकारी व उनके सहयोगियों ने निरसा काँटा पर पीछा कर पकड़ना मंहगा पड़ा.

स्थानीय चालकों व उनके सहयोगियों ने वाणिज्य कर पदाधिकारी व उनके सहयोगियों की भरदम पिटाई कर दी.

जान बचाने के लिए होमगार्ड के जवान तो भागने में सफल रहे.

वही वाणिज्य कर पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने चालकों व उनके सहयोगियों से जान बचाकर काँटा स्थित शिव मंदिर में घुस गए.

स्थानीय लोगों के सुझबुझ से सी.टी.ओ की जान बची, जब वह मंदिर में घुसे तो लोगों ने दरवाजे पर ताला लगा दिया.

बाद में स्थानीय लोगो ने इसकी सुचना निरसा पुलिस को दी.

निरसा पुलिस मंदिर परिसर पहुँच सी.टी.ओ को वंहा से निकालकर थाना ले आई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए मिथलेश कुमार ने बताया कि चिरकुंडा समेकित चेकपोस्ट से रुकने का इशारा करने के बावजूद चालक तेजी से वाहन भगाने लगा.

इस क्रम में होमगार्ड का एक जवान भी घायल हो गया. हमलोगों ने उसका पीछा किया तो वह टोल प्लाजा से भी निकलने में सफल हो चूका था.

हमलोग उसका पीछा कर निरसा काटा के समीप पकड़ा, जहाँ अन्य चालको ने हमलोगों के साथ मारपीट की.

हमलोगों को कर वसूलने के लिए रखा गया है. लेकिन सुरक्षा का कोई इन्तेजाम नहीं है.

हमलोग पहले से ही वरीय पदाधिकारियों से मांग करते रहे है की यंहा पर जैप के जवानो की तैनाती की जाये.

स्थानीय लोगो ने मेरी जान बचाई. हलाकि इस संबंध में किसी भी पक्ष ने निरसा थाना में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

 

चालकों ने लगाया पिटाई का आरोप

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय चालकों ने बताया कि सी.टी.ओ. व उनके सहयोगी उपरोक्त कंटेनर के चालक को निरसा काँटा के समीप बेदर्दी पिटाई कर रहे थे.

जिसका विरोध हमलोगों ने किया. चालक की इतनी पिटाई की गयी की वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.

उसके सहयोगी उसे इलाज के लिए अन्यत्र ले गए है.

इससे आक्रोशित सभी चालको ने सी.टी.ओ व उनके सहकर्मियों की पिटाई कर दी.

Web Title : DRIVERS BEAT THE COMMERCIAL TAX OFFICER AT NIRSA