कैंसर पीड़िता का इलाज करायेंगे दुर्योधन चौधरी

बरवाअड्डा. गोबिन्दपुर प्रखंड के सुदूर मरिचो पंचायत के ताराजोरी गांव में केंसर से पीड़ित जोशना देवी के मदद के लिये जिप सदस्य दुर्योधन चौधरी उनके आवास पहुंचे. उन्होंने पीड़िता के मदद के लिये अपने खर्च पर टाटा स्थित केंसर अस्पताल भेजवाने एवं इलाज का खर्च वहन करने का जिम्मेवारी ली. साथ ही उन्होंने अष्वासन दिया कि बीमारी के उपचार के लिये सरकारी मदद का जो प्रवधान है उसे दिलवाने में हर संभव प्रयास करेंगे.

जानकारी के अनुसार जोशना देवी पिछले आठ-नो माह से बीमार चल रही थी. उनका इलाज गांव के ही झोला छाप डाक्टरों से किया जा रहा था. स्थिति में सुधार न हाने पर उसके पति नरेश कर्मकार रांची में इलाज करवाया तो पता चला कि उसे केंसर है. आर्थिक अभाव के कारण इलाज कराने में असमर्थ रहने के कारण पीड़िता को लेकर वापस गांव आ गये और झोला छाप डाक्टरों से ही इलाज करवा रहें थे.

ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी श्री चौधरी को दिये जाने पर उन्होंने पीड़िता के मदद के लिये आगे आये. मोके पर पंचायत के मुखिया नारायण मुर्मू, मनोहर सिंह, भूषण महतो, गुड्डु चौधरी, दिलीप राय, अनिल रजवार आदि थे. 

Web Title : DURYODHAN CHAUDHARY SHALL TREAT CANCER VICTIM