नववर्ष को लेकर बिरसा मुंडा पार्क सज-धज कर तैयार

बरवाअड्डा. नववर्ष 2017 का जश्न मनाने के लिए बिरसा मुंडा पार्क तैयार है. पार्क में युवा ग्रुप, परिवार और बच्चों के साथ पिकनिक मनाते देखे जा रहे हैं. इस जगह पर धनबाद, बोकारो समेत कई जिलों के लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंच रहे है. पार्क में ऐसे तो सालों भर लोग आते हैं. लेकिन 25 दिसंबर से फरवरी महीने तक यहां काफी अच्छी भीड़ होती है.

छोटा भीम आकर्षक का केंद्र

11 एकड़ में फैले इस पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन है. बच्चों के लिए टॉय ट्रेन की सवारी भी लाजवाब है. ट्रेन से भी पूरा पार्क का आनंद उठाया जा सकता है. कई प्रकार के झूले हैं, जिसमें कैटर पिलर, वोलटेस, धूम झूला शामिल है. साथ ही यहां ड्रेगन राइड की सवारी भी की जा सकती है. पार्क का सबसे आर्कषक हिस्सा इसका लॉन है. म्यूजिक के साथ पानी का फव्वारा भी निकलता है. साथ ही मुख्य गेट के पास स्थापित छोटा भीम जो काफी आकर्षक है.

तीन साल के बच्चे को भी लगेगा टिकट

तीन साल के बच्चे का भी इंट्री टिकट लगेगा. सोमवार से शुक्रवार तक 12 साल से अधिक उम्र के लिए 15 रुपया व तीन से 12 साल तक के लिए 5 रुपया टिकट दर निर्धारित किया है. शनिवार व रविवार को 12 साल से अधिक के लिए 20 रुपया व 12 साल से कम उम्र के लिए 10 रुपया टिकट दर निर्धारित है. पार्क में वनभोज का लुफ्त उठाना है तो आपको अतिरिक्त 200 रूपये शुल्क देना होगा. लॉन के लिए पांच हजार अतिरिक्त शुल्क है.

लोकल बैंड के कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

बिरसा मुंडा पार्क में शनिवार और रविवार की शाम को आप सदाबहार गानों का लुत्फ उठा सकते हैं. वहां शाम पांच बजे से सात बजे तक लोकल बैंड के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. उनसे बेहतरीन गायकों की आवाज में आप नए और पुराने गानों को सुन सकते हैं. पार्क में इंट्री के लिए टिकट लेना होगा, पर ओपन एयर थिएटर में बैठकर गाने सुनने के लिए आपको अलग से कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

पार्क में साफ-सफाई युद्धस्तर पर जारी

बिरसा मुंडा पार्क के प्रबंधक निवास कुंभकार ने बताया कि पार्क में साफ-सफाई का काम युद्धस्तर पर जारी है. टूटे-फूटे झूलों का मेंटेनेंस एवं अन्य कामों में आने वाले खर्च का स्टीमेट बनाकर विभाग को दे दिया गया है. स्वीकृती मिलते ही काम शुरू कर दी जाएगी. जगह-जगह सुंदर पुष्प लगाये जा रहे हैं. पहले की अपेक्षा पार्क की आमदनी बढ़ी है. 25 दिसंबर से ही पार्क में भीड़ जुटने लगी है. पिकनिक के लिए बुकिंग आ रहे हैं. सैलानियों को परेशानी ना हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है.

Web Title : BIRSA MUNDA PARK ON NEW YEAR PREPARED GAIT