वनभोज के बहाने जिप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

धनबाद : वनभोज के बहाने जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई को पदच्युत करने की रणनीति तय करने के लिए तोपचांची झील में सोमवार को जिप सदस्यों का जुटान हुआ. इस बैठक के प्रायोजक एक विधायक बताए जाते हैं जो स्वयं तो कहीं नहीं दिखे,पर उनके सिपहसलार सक्रिय थे. बताया जाता है कि पूर्व में अध्यक्ष को उक्त विधायक का संरक्षण प्राप्त था, लेकिन कुछ बातों को लेकर इधर उनके संबंध इस हद तक बिगड़ गए हैं कि अब विधायक उन्हें पद से हटाना चाहते हैं.
 
सूत्रों के अनुसार बैठक में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चर्चा हुई. अविश्वास प्रस्ताव में प्रखंड प्रमुख को भी वोटिंग का अधिकार है. इस लिहाज से विश्वास में लेने के लिए उन्हें भी वनभोज में बुलाया गया था. अलबत्ता अध्यक्ष के अलावा दो जिप सदस्य इस वनभोज में आमंत्रित नहीं किए गए थे, उनमें से एक ने पिछली बार अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था.
 
बहरहाल इस वनभोज को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा है. यहां उल्लेखनीय है कि 28 दिसम्बर को जिप बोर्ड की बैठक है. अग्रिम लेकर काम नहीं करने के आरोप में हटाये गए एक अवकाश प्राप्त कनीय अभियंता की सेवा जिला परिषद में पुनः लेने की बात भी एजेंडे में शामिल किया गया है.
Web Title : ZIP CONFIDENCE MOTION AGAINST THE PRESIDENT SHED PICNIC PREPARATIONS

Post Tags:

Dhanbad Zip