जोड़ापोखर में चली गोली, खोखा बरामद

धनबाद : जोड़ापोखर के रहने वाले कयामुद्दीन आलम उर्फ कम्मू खान ने आरोप लगाया है कि जोड़ापोखर एक नंबर में सोमवार रात 9:30 बजे उनपर हतला हुआ है. तीन गोली उनपर चलाई गई, जिसमें में वह बाल-बाल बच गए. गोली चलाने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे जोड़ापोखर थाना प्रभारी जयकृष्ण को घटनास्थल से गोली का एक खोखा मिला है. कयामुद्दीन के भाई शहनवाज आलम ने लोजपा नेता बेलाल खान, उनके भाई समशाद खान, इरशाद खान सहित अन्य पर गोली चलाने का आरोप लगाया है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मौके से बरामद खोखा में बरूद का गंध नहीं मिलने से पुलिस को घटना पर संदेह है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Web Title : BULLET FIRED AT JORAPOKHAR