चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया युवक, भेजा गया जेल

धनबाद : बलियापुर पुलिस ने सोमवार को धोखरा मोड़ के समीप से बाइक चोर प्रकाश कुमार महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रकाश अपने साथी के चोरी की बाइक खपाने पहुंचा है. पुलिस जाल बिछाकर धोखरा मोड़ पहुंची, जहां प्रकाश महतो साथी गणेश महतो के साथ था. पुलिस को देखते ही गणेश महतो भाग खड़ा हुआ जबकि प्रकाश पकड़ा गया. पुलिस ने प्रकाश के साथ मौके से चोरी की बाइक भी जब्त कर ली.

Web Title : YOUNG MAN CAUGHT WITH STOLEN BIKE SENT TO JAIL