छेड़खानी करने वाले मनचलों की आई शामत, सिटी एसपी ने कराया उठक बैठक

धनबाद : धनबाद शहर में बढ़ रहे छेड़खानी और छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज सिटी एसपी पियूष पांडेय ने स्पेशल ड्राइव चलाया. 

इसके तहत  सिटी एसपी ने  सिटी सेंटर ,पीके  राय, कालेज बिग बाजार  एसएसएलएनटी महिला कालेज के निकट आवारा गर्दी करने वाले शोहदों से  पूछताछ भी  की.

महिला कालेज के निकट मटरगस्ती व लहरिया बाइक चलाने  वाले शोहदों की भी खोजखबर ली. पुलिस ने कुछ युवकों को गर्ल्स कॉलेज के सामने कान पकड़ कर उठक बैठक भी करवाया.

नाबालिग छात्रों को बाइक चलाते  देख उसे थाना ले जाकर परिजनों को बुलाकर बांड भरवाकर छोड़ने को कहा, उन्होंने ठेले खोमचो  वालों को सख्त हिदायत दी की किसी भी स्थिति में अड्डाबाजी वो अपनी दुकानो पर नहीं होने दें.

उन्होंने बताया की कोई जबरन अड्डाबाजी करता है तो डायल  100  पर इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दें अन्यथा उनके ऊपर कार्यवाई की जाएगी और ठेला खोमचा भी फुटपाथ पर नहीं लगाने दिया जायेगा. 

Web Title : EYEBROWS OF SEDUCTIVE MINDS CITY SP MADE UP MEETING