ईसीएल बीआईएफआर से हुई बाहर

कोलइंडिया की अनुषंगी कंपनी ईसीएल (ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड) बुधवार को बीआईएफआर से बाहर गई.

दिल्ली में बीआईएफआर (बोर्ड ऑफ इंडस्ट्रियल एंड फाइनेंशियल रिकंस्ट्रक्शन) की बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई.

बीआईएफआर से बाहर आने की खबर पहुंचते ही ईसीएल की कोलियरियां जश्न में डूब गई.

ईसीएल ने लगातार चार साल मुनाफा हासिल कर बीआईएफआर से मुक्ति पाया.

रिवाइवल प्लान के मुताबिक तय समय से दो साल पहले ही ईसीएल ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया.

राकेशसिन्हा (सीएमडी, ईसीएल) का कहना है की कंपनी का बीआईएफआर से बाहर आना अभूतपूर्व है. कोयला उत्पादन पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा.

 

मिली आर्थिक आजादी

अबईसीएल प्रबंधन 20 करोड़ की बजाय 150 करोड़ तक की परियोजनाओं की मंजूरी का दे सकेगा.

 

खदानेंहोंगी आधुनिक

ईसीएलकी कई योजनाएं लटकी हुई थी. अब प्रबंधन तेजी से खदानों को आधुनिक करने की दिशा में आगे बढ़ेगा. आटोमैटिक मशीनों की आसानी से खरीद संभव हो जाएगी.

Web Title : ECL FREE FROM BIFR