ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने मनाया विरोध दिवस

गोमो : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गोमो शाखा की ओर से मंगलवार को विरोध दिवस मनाया गया.

इस दौरान रेल कर्मचारियों ने विभिन्न सुविधाओं में कटौती को लेकर गोमो स्टेशन परिसर सहित विभिन्न रेलवे कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन करते हुए रेल प्रसाशन तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कर्मियों ने कहा की अगर हमारी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो सभी कर्मी रेलवे लाइन पर आने के लिए विवश हो जाएंगे.

मौके पर पीके मिश्रा, बीके झा, पीके सिंहा, नंदलाल कुम्हार, पंकज दास, एमआई खान, रूपलाल, डीसी यादव, एस रमेश, चुरामन, आरके विश्वास, अरुण,किरण आदि मौजूद थे.

Web Title : EAST CENTRAL RAILWAY EMPLOYEES UNION CELEBRATED PROTEST DAY