पूर्व मध्य रेल की तरफ से मंडल सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद : धनबाद रेलवे एडोटेरियम में पूर्व मध्य रेल की तरफ से मंडल सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस प्रतियोगिता में कुल 45 टीमो ने भाग लिया जिसमे 14 एकल, चार समूह,2 वाद्ययंत्र और सिंगिंग में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दर्शको के सामने रखी.

वही कार्यकम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक मनोज कृष्ण अखोरी और विशिस्ट अतिथि के रूप में अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन की श्रीमती अनामिका भटनागर ने सभी कलाकारों के बीच पुरस्कार का वितरण किया

Web Title : FOR ORGANIZING MANDAL CULTURAL COMPETITION FROM EAST CENTRAL RAILWAY