बरवाअड्डा में मनाई जा रही ईद, गले मिलकर दी बधाई

धनबाद : बरवाअड्डा क्षेत्र के चरकपत्थर, सँभारी, कुर्मीडीह, मुर्राडीह, सुसनीलेवा, नावाटाड़, काशीटाड़, शिमलाटाड़, नगरकियारी, कल्याणपुर, मरिचो, मयूरचना समेत अन्य मस्जिदो में ईद की नमाज अदा की गई.

नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. मस्जिदों में सुबह से ही नमाजियों का पहुंचना शुरू हो गया था. बड़े, बूढ़े-बच्चे सभी नए-नए कपड़े पहनकर मस्जिद पहुंचे. बच्चों में ईद को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह है.

लोगों ने इस मौके पर देश की उन्नति और वतन में शांति और अमन के लिए दुआएं मांगी.

Web Title : EID CELEBRATED AT BARWADDA NECKLACE CONGRATULATIONS

Post Tags:

Eid celebrated