गैंगवार से फिर दहला धनबाद, वासेपुर के पप्पू पाचक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

धनबाद :  अभी पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि धनबाद एक बार फिर गैंगवार से दहल उठा. अर्से से शांत पड़े वासेपुर में गैंगवार का दौर वापस लौटता दिखने लगा है.

ईद के ठीक एक दिन पहले पुराना बाजार शिवम् कॉम्प्लेक्स के पास प्रोपर्टी डीलर पप्पू खान उर्फ पप्पू पाचक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. दो गोलियां पप्पू के सीने में लगी. है.

नाजुक हालत में उसे इलाज के लिए सेन्ट्रल अस्पताल  लाया गया थाजंहा से उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल ले जाया गया है.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि पप्पू पाचक अपने दो बेटों और एक सहयोगी के साथ पुराना बाजार में चांद रात की खरीदारी रात 11.30 में अपनी कार से घर लौट रहा था.

वह जैसे ही बाजार निकल कर मेन रोड पर पहुंचा ही था कि पुराना बाजार शिवम कॉम्पलेक्स के पास कार को रोकर बाइक पर सवार हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस में से दो गोलियां पप्पू के बाई और दाई के सीने में लगी है.

बताते चलें कि ईद के एक दिन पहले चांद रात होने के कारण पुराना बाजार में काफी भीड़भाड़ थी. ऐसे में अपराधियों ने पप्पू पाचक पर गोलियां चला कर जिला प्रशासन को सीधे चुनौती दी है.

वहीं दूसरी ओर लोग घटना को पुरानी रंजिश के रूप में देख रहे हैं. बैंक मोड़ पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.

 

 

 

Web Title : PAPPU PACHAK WAS SHOT BY CRIMINALS AT PURANA BAZAR