लूटकांड में शामिल आठ अपराधी गिरफ्तार

धनबाद : केबल लूट के मामले में निरसा थाना प्रभारी नीलेश कुमार के नेतृत्व में निरसा पुलिस ने गुरुवार की देर रात मुगमा स्थित ओम बेस्को कंपनी के पास स्थित जंगल में छापेमारी कर आठ केबल लुटेरों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की दोपहर निरसा डीएसपी अशोक कुमार तिर्की के नेतृत्व में पुलिस ने पत्रकारों को जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की तलाशी के दौरान समेत चौधरी के पास से एक रिवाल्वर दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इनलोगों से पूछताछ करने पर बताया कि वे लोग श्यामपुर कोलियरी में केबल लूटने की योजना बना रहे थे. उपरोक्त लोगों की निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने तापस कुमार दे की दुकान से केबल का तार, विक्की कुमार अमित कुमार की दुकान से 25 किलो एल्मुनियम का तार मशीन का सामान जब्त किया गया.

इनलोगों की निशानदेही पर खुदिया नदी के किनारे से तीन टुकड़ों में कटा लगभग 20 फीट केबल भी बरामद किया गया. पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. बहुत जल्द गिरोह के अन्य सदस्य भी पुलिस की पकड़ में जाएंगे.

Web Title : EIGHT CRIMINALS ARRESTED OF ROBBERY CASE