धनबाद : लोदनाओपी क्षेत्र में कोयला की तस्करी चल रही थी. इसका खुलासा एसपी द्वारा गठित टीम ने की है. गुरुवार की देर रात सिंदरी डीएसपी विकास पांडेय के नेतृत्व में लोदना के हुचुकटांड़ स्थित चर्चित गणेश यादव के घर के बगल में छापेमारी की. एक कमरे में भारी मात्रा में कोयला मिला. उक्त कोयला को ट्रक पर लादा जा रहा था.
उक्त कमरा गणेश यादव का बताया जा रहा है. छापामारी करने पहुंची पुलिस की टीम कुछ क्षण पहले लोदना सीआइएसएफ की टीम भी पहुंच गई थी. शुक्रवार को उक्त कोयला को जब्त कर जीनागोरा कांटा घर पर वजन कराया गया. 19 टन 200 किलो कोयला तथा एक ट्रक को जब्त कर लोदना ओपी को हवाले कर दिया गया. लोदना प्रभारी सुरेश टुडू के फर्दबयान पर गणेश यादव, उनके पुत्र मनोज यादव, ट्रक मालिक, चालक सहित 8-10 अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.बताते चलें कि लोदना में चल रही आउटसोर्सिंग और पास के बीसीसीएल की 6 और 9 नंबर साइडिंग से व्यापक पैमाने पर कोयला चोरी हो रही है. कोयला को एक कमरे में इकठ्ठा किया जाता है. यहां से देर रात ट्रकों पर लादकर गंतव्य के लिए भेज दिया जाता है. यह खेल पिछले 15 दिनों से चल रहा था.
गुरुवार की रात एक ट्रक लोड होकर निकल गया था. दुसरा ट्रक लोडिंग करने के लिए घुसा. इसकी सूचना धनबाद के एसपी राकेश बंसल और सीआइएसएफ के कमांडेंट शिवदत्त कुमार के दे दी. एसपी ने डीएसपी सिंदरी को छापामारी करने का निर्देश दिया.