भोला की मौत के बाद कुम्हार परिवार को है मसीहा की तलाश

बरवाअड्डा स्थित खरनी पंचायत के केदवाटांड गांव निवासी भोला कुम्हार (35) कुछ समय पहले तक अथक परिश्रम कर अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी कमा रहा था. मिट्टी के बर्तन बनाकर अपनी जीविका चलाने वाला भोला पेशागत चुनौतियों व गरीबी से, साथ-साथ जूझ रहा था लेकिन अपने बच्चों (दो बेटियों एवं एक बेटे) को तालीम दिलाने में कांई कसर नहीं छोड़ता.

इधर एक साल पहले कुछ बीमारियों ने उसे जकड़ लिया था. बावजुद इसके, वह झंझावालों का सामना करते हुए अपने परिवार की गाड़ी खिंचता जा रहा था. इधर बड़ी पुत्री कल्पना ने दसवीं की परिक्षा में शानदार अंकों से पास कर ली. भोला उसकी उच्च शिक्षा के बारे में सोच- विचार कर ही रहा था कि कुछ दिन पहले अचानक उसकी मौत घर में ही हो गयी. शायद बिमारी ने उसके शरीर को जर्जर बना दिया था.


परिवार पर टूटा परेशानियों का पहाड़

भोला अपने पीछे बीमार पत्नी सरूबाला देवी, पुत्र कार्तिक एवं कल्याण तथा सनोखा नामक दो पुत्रियों की बिलखता छोड़ गया. भोला के रूप में परिवार के एकमात्र सदस्य के चले जाने से न कंवल पूरे परिवार की आर्थिक रीढ़ टूटी, बल्कि बच्चे भी अनाथ हो गये. साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के सर से अभिभावक का साया भी उठ गया.


आर्थिक तंगी के भंवर में डूबा परिवार

भोला परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उसकी मौत से पूरा परिवार घोर आर्थिक संकट से दो चार होने लगा है.


बच्चों का भविष्य हुआ अंधकारमय

भोला की मौत से बच्चों की शिक्षा के आगे बढ़ने पर सवाल खड़ा हो गया है. पुत्र कार्तिक कक्षा 6 का छात्र है व पुत्री सनोखा तीसरी कक्षा में पढ़ रही है वहीं कल्पना ने मैट्रिक की परीक्षा इसी वर्ष 72 प्रतिशत के अंको से पास की है. तीनो बच्चें मेघावी है लेकिन पिता के गुजरने से आगे की
पढ़ाई का रास्ता भी रूक गया है.


डुबते परिवार को तिनके के सहारे की आश

भोला का परिवार चैतरफा परेशानियों से ग्रस्त है एवं कहीं कोई ठोस मदद की संभावना नहीं दिख रही है समस्याओं के संमन्दर में डुब रहे इस परिवार को गैर सरकारी -सरकारी मदद के रूप में तिनके के सहारे की आश है.


सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएंगें : मुखिया

खरनी पंचायत की मुखिया श्रीमती मीना देवी ने उक्त परिवार पर अचानक आई आफत पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाले इंदिरा आवास, विधवा पेंशन एवं अन्य परिवारिक लाभ के लिए गोविन्दपुर प्रखंड के बीडीओं से अनुशंसा की है. मुखिया श्रीमती मीना अपनी ओर से भी उक्त परिवार में आर्थिक मदद की है.

Web Title : AFTER BHOLA DEATH POTTERS FAMILY TO SEEK HELP