वृद्धा को डायन बताकर अपनों ने घर से निकाला

धनबाद : धनबाद ज़िले के पूर्वी टुंडी प्रखंड के बाग जोड़ी गांव की एक वृ्द्ध विधवा महिला ने रिश्तेदारों पर संगीन आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि रिश्तेदारों ने उसकी संपत्ति हड़पने के लिए उसे डायन घोषित करघर से निकाल दिया है.

अब ये महिला इंसाफ़ की आस में ज़िला मुख्यालय में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रही है. सुलोचना नाम की इस महिला का कहना है कि रिश्तेदारों ने उसे घर वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.

महिला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

 

 

Web Title : ELDERLY WOMAN OUT OF THE HOUSE BY TELLING WITCH