यूको बैंक के पूर्व प्रबंधक को दी गयी विदाई

भूली : धनबाद के भूली यूको बैंक के पूर्व प्रबंधक मनीष त्रिपाठी को उनके तबादले के बाद बैंक कर्मियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने बड़े ही उत्साह के साथ विदाई दी. उनके विदाई पर कर्मियों ने गुलदस्ता और कई उपहार भेंट किया और उनके कार्यकाल की खूब सराहना की.

वंही मनीष त्रिपाठी भी इस अवसर पर भावविभोर हो उठे और कर्मियों से मिलने वाले साथ और प्यार को कभी नहीं भूले जाने की बात कही. उन्होंने कहा की 2 साल के कार्यकाल में जो प्यार कर्मियों, बैंक ग्राहकों के साथ स्थानीय लोगो से मिला है कभी भुला नहीं जायेगा.

मनीष त्रिपाठी यूको बैंक भूली शाखा में 2 साल तक कार्यरत थे इसके बाद उनका तबादला मुकुंदा शाखा हुआ. एक साल तक मुकुंदा में रहने के बाद अब उनका तबादला उनके अपने शहर लखनऊ हो गया है और लखनऊ जाने से पहले वो अपने पुराने सहकर्मियों से मिलने भूली शाखा पंहुचे थे.

इस मौके पर गंगा बाल्मीकि, राजू बाल्मीकि, अशोक सिंह, प्रकाश सिंह, भोला हरि, बलदेव हरि, गुड्डू चौहान आदि उपस्थित थे

Web Title : FAREWELL TO FORMER MANAGER WAS UCO BANK BHULI