यूकों बैंक कर्मचारी संघ का दूसरा राज्य स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न

मैथन : रविवार को मैथन के स्टेशन क्लब में यूकों बैंक कर्मचारी संघ का दूसरा राज्य स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ. इस सम्मेलन का उद्दघाटन संघठन के सलाहकार आर मिश्रा ने झण्डोतोलन कर किया तत्पश्चात शहीद स्मारक पर मौजूद लोगों द्वारा पूष्पांजली अर्पित की गई. इसी क्रम में सम्मेलन में मौजूद संगठन के पदाधिकारियों के स्वागत में स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत संगीत का आयोजन किया गया.

इस मौके पर बैंक ईम्पलाई़ज फे़डरेशन, बिहार के अध्यक्ष बी प्रसाद ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार सरकारी बैंको को निजी क्षेत्र में लाने का योजना बना रही है, बैंको की शाखाएँ खोली जा रही है परन्तु कर्मचारियों की संख्या नहीं बढ़ायी जा रही है. यह सरकार मजदूर के अधिकारों को खत्म करने की जो योजना बना रही है.

उसमें मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी का एक्ट सहित मजदूरों के पक्ष में जो चौदह कानून है उसे यह सरकार बदल कर मालिकों के हक में करने वाली है जिसका हमलोग विरोध करते हैं. इस सरकार ने रेलवे और बैंको में नई बहाली पर रोक लगाकर रोजगार को खत्म करने का काम किया है जिसे कभी भी पूरा नहीं होने दिया जाएगा. मौके पर एस एन घोष, उमेश सिंह, एस एन दास गुप्ता, एन पी पाठक, एस एन नंदी इत्यादि मौजूद थें.

Web Title : UCO BANK EMPLOYEES UNION STATE LEVEL CONFERENCE