भूली वार्ड नंबर 16 की प्रत्याशी अरूणा कुमारी ने चलाया सघन जनसंपर्क अभियान

भूली : भूली स्थित वार्ड नंबर 16 की योग्य, कर्मठ ​व शिक्षित प्रत्याशी अरूणा कुमारी ने अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया.

चुनाव प्रचार के दौरान वह भूली बी ब्लॉक, ए ब्लॉक, पंचवटी नगर, आम बागान आदि जगहों में अपने चुनाव चिह्न चारपाई पर इवीएम बटन दबाने का आग्रह किया.

जन संपर्क अभियान के दौरान उन्हें मतदाताओं से अपार जनसमर्थन मिल रहा है.

पार्षद चुनाव जीतने के लिए वह दिन—रात कड़ा परिश्रम कर रही है.

मतदाताओं में उनका नारा है हर जगह रहेगी साफ—सफाई चुनाव चिह्न है चारपाई.

चुनाव प्रचार में प्रत्याशी के साथ अशोक यादव, अजीत सिन्हा, रवि सिंह, अजय सिन्हा, पिंटू जी, बजरंगी, मनोज चौहान, विनोद सिंह, हेतलाल नोनिया, चंदन यादव, दिनेश पासवान सहित सैकड़ों समर्थक थे.

Web Title : ELECTION CAMPAIGN OF COUNCILLOR CANDIDATE ARUNA KUMARI

Post Tags:

aruna kumarai